सोशल मीडिया पर छाया 'बाहुबली 2', 24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ट्रेलर

Share it:

'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया पर इसे बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। बीते 24 घंटे में इस ट्रेलर को डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है। यह आंकड़ा केवल हिंदी भाषा में रिलीज किए गए ट्रेलर का है। अन्य भाषाओं की बात की जाए तो यह संख्या दोगुनी हो जाएगी।
आपको बता दें कि 'बाहुबली' का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुका है। दक्षिण भारत में बनी यह फिल्म हिंदी सिनेमा में भी खासी लोकप्रिय है। फिल्म का दूसरा भाग अप्रैल 2017 में रिलीज होगा। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया। इसे भी चंद घंटों में लाखों बार देखा गया था।
फिल्म के दूसरे भाग का नाम 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' रखा गया है। मेकर्स की ओर से यह भी कहा गया है कि फैन्स के रोमांच को बढ़ाने के लिए फिल्म का पहला भाग 'बाहुबली - द बिगिनिंग' को एक बार फिर रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसकी डेट अभी तय नहीं की गई है। मगर हां फिल्म की रिलीज से दो सप्ताह पहले इसके रिलीज होने की संभावना है।
'बाहुबली 2' का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। रिलीज डेट 28 अप्रैल 2017 तय की गई है।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मेकर्स को फिल्म का कंटेंट लीक होने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ट्रेलर के लॉन्च के दौरान भी ऐसी ही कुछ समस्या सामने आई थी। मेकर्स इस समस्या का हल खोजने में जुटे हुए हैं। देखते हैं सफलता कब मिलती है। फिलहाल आप देखिए ट्रेलर।
Share it:

Bollywood

Nai Dunia

Post A Comment:

0 comments: