Live INDvsAUS 3rd Test : धोनी के रांची में भी नहीं चले डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरे, स्कोर 100 पार

Share it:

रांची: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मौजूदा टेस्‍ट सीरीज का रोमांच अब चरम पर है. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, वहीं विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच तकरार का दौर जारी है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ऐतिहासिक 800वां टेस्ट मैच भी है. टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन लंच तक 3 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (34) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई और डेविड वॉर्नर को 19 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 50 रन पर खोया. फिर 80 के स्कोर पर मैट रेनशॉ (44) भी उमेश यादव की गेंद पर चलते बने. वॉर्नर इस सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इससे पहले की चार पारियों में उनका स्कोर 38, 10, 33 और 17 रहा है.

ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतन : 1/50 (डेविड वॉर्नर- 19), 2/80 (मैट रेनशॉ- 44), 3/89 (शॉन मार्श- 2)

लंच से पहले : सातवें ओवर में ही उतार दिया स्पिनर, जडेजा ने वॉर्नर को लौटाया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने का फायदा उठाते हुए अच्छी शुरुआत की और पहले आधे घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. जहां ओपनर डेविड वॉर्नर संभलकर खेलते दिखे, वहीं मैट रेनशॉ ने तेजी से रन बनाए और पहले सात ओवर में पांच रन प्रति ओवर की दर से 36 रन ठोक दिए. वैसे भी सीरीज में अब तक वॉर्नर सफल नहीं रहे हैं, जबकि रेनशॉ ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. वॉर्नर को सबसे ज्यादा अश्विन ने परेशान किया है और इस रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने सातवें ओवर में ही अश्विन को गेंद थमा दी. कुछ ही देर में विराट ने दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजी करवानी शुरू कर दी और पारी के 10वें ओवर में ही रवींद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर (19) को चलता कर दिया.

वॉर्नर एक बार फिर स्पिनरों के सामने फेल रहे. हालांकि इस बार उन्हें अश्विन ने नहीं बल्कि जडेजा ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने वॉर्नर को अपनी ही गेंद पर लपका. रेनशॉ और स्मिथ ने 30 रन ही जोड़े थे कि उमेश यादव ने रेनशॉ को 44 के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया. तीसरा विकेट 89 रन पर आर अश्विन ने झटका और शॉन मार्श (2) को चेतेश्वर पुजारा ने डाइव लगाते हुए लपका. लंच तक कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर 109 बना लिए. स्टीव स्मिथ (34) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) नाबाद लौटे.

मुकंद को बाहर किया...
विराट कोहली ने बेंगलुरू टेस्ट में खेली टीम में एक बदलाव किया है. चोट के कारण बाहर रहे मुरली विजय की वापसी हुई है, जबकि अभिनव मुकंद को बाहर बिठा दिया गया है. वैसे भी मुकंद बल्ले से प्रभावी नहीं रहे थे और कुछ कैच भी टपकाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मार्श की जगह पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जगह ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है.

सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खासत बात और कि यह उनका 800वां टेस्ट मैच है. वह सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाली दूसरी टीम है. उससे ऊपर इंग्लैंड है, जिसने 983 टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि जीत के मामले में कंगारू टीम इंग्लैंड से 26 टेस्ट आगे है. उसे कुल 377 में जीत मिली हैं. 140 साल पहले 15 मार्च 1877 को मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में आगाज किय था.

रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
रांची में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यहां अब तक चार वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया को दो में जीत मिली थी, वहीं एक मैच न्यूजीलैंड ने जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने यहां एक वनडे खेला है, जिसका कोई परिणाम नहीं निकला था. यहां एक टी-20 भी खेला गया है, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फरवरी, 2016 में 69 रन से हराया था. टीम इंडिया ने यहां आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर, 2016 में खेला था, जिसमें उसे हार मिली थी.

विराट की रिकॉर्ड पर नजर
रांची टेस्ट में विराट कोहली के पास एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह एक शतक लगाते ही वह 16 शतक लगा चुके सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 8वें क्रिकेटर बन जाएंगे. वैसे विराट का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा है और उन्हें शतक की जरूरत भी है.

दोनों टीमें टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और करुण नायर.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, नैथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफी, मैट रेनशॉ, और मैथ्यू वेड.

और पढ़ें 
Share it:

Sports

एनडीटीवी खबर

Post A Comment:

0 comments: