काम न आई कपिल की माफी, सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने की खबरें

Share it:

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई अब गंभीर रूप ले चुकी है जिसका खामियाजा अब कपिल और उनके शो को भुगतना पड़ सकता है।
दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि कपिल से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया है।

इस बारे में जब इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम ने कपिल से पूछा तो उन्होंने कहा,' नहीं...मैं उनसे बात करूंगा और आपको बता दूंगा।'

बता दें कि सोमवार रात को कपिल शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म 'नाम शबाना' की टीम के साथ शूट किया और शूट के दौरान कपिल की टीम यही कहती रही कि सुनील जल्द ही शूट को जॉइन करेंगे, लेकिन सुनील नहीं आए।

फ्लाइट के दौरान की थी मारपीट

बता दें कि हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम आस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी में स्टेज शो के लिए गई थी। वहां से लौटते वक्त जब पूरी टीम बिजनेस क्लास में आराम कर रही थी तभी कपिल सुनील के पास गए और उनपर बेवजह चिल्लाने लगे।

कपिल ने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर ली थी। कपिल ने सुनील का कॉलर पकड़ा और कहने लगे, 'तू है कौन? तेरा शो फ्लॉप हो गया था। तू मेरा नौकर है। तूने ऑस्ट्रेलिया में खुद से जो भी किया, वो भी फ्लॉप था।'

हालांकि इसके बाद कपिल ने सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद सुनील ने ट्विटर पर कपिल को टैग कर काफी कुछ लिखा था। उनके उस ट्वीट पर कपिल ने भी जवाब दिया है।
Share it:

Entertainment

अमर उजाला

Post A Comment:

0 comments: