IPL: विराट की जगह डिविलियर्स नहीं, वॉटसन करेंगे RCB की कप्तानी

Share it:

चोटिल विराट कोहली की जगह रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की कप्तानी शेन वॉटसन करेंगे. यह ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर विराट के चोट से उबरने तक RCB की कप्तानी संभालेंगे. पिछले उपविजेता RCB का पहला मुकाबला 5 अप्रैल को चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से है.
डिविलियर्स के पहले मैच में खेलने पर संशय
विराट के चोटिल होने के बाद कोच डेनियल वेटोरी ने एबी डिविलियर्स को कप्तानी सौंपे जाने की घोषणा की थी. बाद में खबर आई कि डिविलियर्स पीठ की चोट से परेशान हैं और वे द. अफ्रीकी टूर्नामेंट मोमेंटम कप से अपना नाम वापस ले चुके हैं. हालांकि वे बंगलुरु आकर टीम ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन पहले मैच में उनके खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है.
प्रैक्टिस मैच में सरफराज चोटिल, आईपीएल से बाहर
उधर, RCB को एक और झटका लगा है. सरफराज खान आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. टीम के प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें पैर में चोट लगी है. मुंबई के 19 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज को पिछले आईपीएल में खास सफलता नहीं मिली थी. उन्होंने 5 मैचों में 66 रन ही बनाए थे.
Share it:

Sports

आज तक

Post A Comment:

0 comments: