कोलंबिया में बड़ा हादसा, 4 मिनट में डूब गया
चार मंजिला जहाज
बोगोता, एएनआइ। कोलंबिया में एक बड़ा हादसा हुआ है। समुद्र में चार मंजिला एक टूरिस्ट जहाज के डूब जाने से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसा रविवार को हुआ। बताया जा रहा है कि जहाज में लगभग 150 लोग सवार थे। अल-अल्मीरांते नाम का यह जहाज मेडेलिन से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर डूब गया। हादसे में 21 लोग घायल भी हुए हैं।
लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इसके लिए कोलंबिया की वायुसेना और फायरफाइटर्स को लगाया गया है। इस चार मंजिला जहाज के डूबता हुआ देखकर कई कई छोटी नावें लोगों को बचाने के लिए उसके पास पहुंच गई थी।
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। हादसे में बची एक महिला ने बताया कि जहाज की पहली और दूसरी मंजिल से लोग एक दम से डूब गए।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, लगभग 100 लोग को बचाया गया है, वहीं करीब 40 लोग खुद ही किसी तरह बाहर आ गए थे। हालांकि, अभी भी 30 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। जहाज के डूबने का अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। मगर, इतना कहा जा रहा है कि जहाज सिर्फ 4 मिनट के अंदर डूब गया। जहाज में सवार लोग वीकेंड मनाने के लिए आए थे।


Post A Comment:
0 comments: