http://bit.ly/2T8zJja

श्रीगंगानगर के हनुमानगढ़ मार्ग स्थित लालगढ़ छावनी के पास देर रात कोई ट्रक चालक गोवंशीय पशुओं से भरा ट्रक खाली कर पशुओं को सड़क पर ही छोड़ गया. इस कारण सड़क पर वाहनों की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो गई. सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया ओर हनुमागढ़ मार्ग को जाम कर दिया. सादुल शहर की एसडीएम यशपाल आहूजा भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इधर गोवंश की सार संभाल में भी ग्रामीण जुट गए. पुलिस प्रशासन को मौके पर सूचना दी गई प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायल पशुओं को गौशाला में रखवा कर चिकित्सकों द्वारा उनकी इलाज किया जा रहा है. इधर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2CzHKrX
http://bit.ly/2rPPnEm
Post A Comment:
0 comments: