राजस्थान के पाली जिले के जैतारण पाटवा व देवली कला मार्ग पर शनिवार देर रात को चलती वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग लगने से युवक वैन में फंस गया, तभी वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे कामयाब नहीं हो सके और हादसे में चालक जिंदा जल गया, जैतारण थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि पाटवा निवासी आनंद वैष्णव शनिवार रात को पाली से अपने गांव पाटवा रहे थे तभी वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते युवक को गाड़ी का गेट खोल कर बाहर निकलने का समय तक नहीं मिला और वह वैन में जिंदा जलने लगा युवक की चीखें सुनकर उधर से गुजरे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वे नाकाम रहे और युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2V8Y3TU
http://bit.ly/2rPPnEm

Post A Comment:
0 comments: