राजस्थान के कोटा के लक्ष्मीपुरा गांव में घुसकर तीन ग्रामीणों को घायल करने वाले पैथर पर आखिरकार वन विभाग की टीम ने काबू पा ही लिया, कोटा से पहुंची टीम के सदस्य ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैकुलाइज कर पैथर पर काबू पाया और कोटा के चिड़ियाघर में पैथर को ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जंगल से यह पैथर गांव में दाखिल हो गया था और फिर एक मकान में घुसकर एक ग्रामीण को घायल कर दिया, शोर मचाने के बाद ग्रामीण मकान के बाहर इकट्ठे हुए तो पैंथर ने बाहर निकलने के दौरान दो और लोगों पर हमला कर गांव के ही दूसरे मकान में जा घुसा, फिलहाल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर पर काबू पा लिया.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2EHejpa
http://bit.ly/2rPPnEm

Post A Comment:
0 comments: