वर्ष 2019 के शुभारंभ पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए. इस बीच जयपुर में हरि महल पैलेस में एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां पर भगवान गणेश की वंदना से वर्ष 2019 का आगाज किया गया. एक तरफ कई जगहों पर तेज आवाज में डीजे व शराब-कबाब के बीच 2019 का जश्न मना वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर के हरि महल पैलेस में पारंपरिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया गया. यहां सबसे अच्छी बात यह दिखी की यहां पर सपरिवार आए लोगों ने इस प्रकार का आयोजन पहली बार देखा. यहां पर बच्चे- बूढ़े और जवान हर कोई प्रभु का स्मरण कर 2019 के मंगलमय होने की कामना करता दिखा. इस होटल के मालिक राजेंद्र सिंह ने बताया कि हम भारतीय हैं तो फिर क्यों न इस नववर्ष का स्वागत अपनी संस्कृति के अनुरूप करें. इस बार हरि महल गुप्र के सभी होटलों में इसी प्रकार से नव वर्ष मनाया गया.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2F1SilW
http://bit.ly/2rPPnEm

Post A Comment:
0 comments: