http://bit.ly/2viOhCH

झुंझुनूं के चिड़ावा में एक ही रात में दो चोरियां हुईं. इनमें से एक वारदात तो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. चिड़ावा कस्बे के मेन बाजार में स्थित अनिलकुमार शुभमकुमार फर्म की दुकान से करीब डेढ़ क्विंटल वजनी तिजोरी चोर उठा ले गए. पहले चोरों ने इस दुकान की तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं टूटी तो वे इस तिजोरी को ही उठा ले गए. उनके पास इसे ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था. इसलिए पास में एक सब्जी वाले की रेहड़ी को काम लिया और उस पर रखकर ले भागे. बताया जा रहा है कि इस तिजोरी में करीब पांच लाख रुपए की नकदी थी. इसके अलावा एक फुटवेयर की दुकान से भी चोरों ने चोरी की. घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. चिड़ावा के डीएसपी आरपी शर्मा ने दोनों वारदात स्थलों का मुआयना किया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GtSf0z
http://bit.ly/2rPPnEm
Post A Comment:
0 comments: