http://bit.ly/2PupEw7

उदयपुर के वल्लभनगर इलाके में घर में घुसकर एक युवती पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. हमले के बाद पीड़िता का एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता अपने घर में ही काम कर रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाला युवक हाथ में बोतल लिए घर में घुसा और पीड़िता के मुंह पर एसिड डाल दिया. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. पीड़ित परिवार ने पडोसी युवक और उसकी बहन के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. (रिपोर्ट- सतीश)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2URkMah
http://bit.ly/2rPPnEm
Post A Comment:
0 comments: