सागवाड़ा शहरी सरकार के सालाना बजट का 17 फरवरी को बोर्ड बैठक में होगा अनुमोदन

Share it:


सागवाड़ा | शहरीसरकार का सालाना बजट आगामी 17 फरवरी को होने वाली नगरपालिका मंडल की साधारण सभा में रखा जाएगा। 

अधिशाषी अधिकारी विजेश मंत्री ने बताया कि एजेंड़ा अनुसार बोर्ड बैठक में वर्ष 2017-18 के बजट के अनुमोदन के साथ ही नेहरू कांम्प्लेक्स की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अनुमोदन कर उसके अनुरूप कार्य करने की स्वीकृति, नगरपालिका क्षेत्र में प्रभावी रोड लाइट व्यवस्था के लिए पांच सौ एलईडी लाइट के पोल लगवाने, शहर में सफाई व्यवस्था के लिए ई-रिक्क्षा खरीदने, स्टेट ग्रांट एक्ट की प्राप्त पत्रावलियों पर निर्णय और जारी पट्टों का अनुमोदन, प्लेसमेंट एजेंसी या एनजीओ के माध्यम से आवश्यकता अनुसार कुशल या अकुशल श्रमिक, कंप्यूटर ऑपरेटर और वाहन चालक रखने, अनुपयोगी, नकारा भंगार सामान की निलामी सरीखे बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। 

नगरपालिका सागवाड़ा 

और पढ़ें 
Share it:

Dainik Bhaskar

sagwara

Post A Comment:

0 comments: