डूंगरपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा : मामेरा ले जा रहे प्रौढ़ पर चढ़ा ट्रक, सड़क पर बिखर गए चिथड़े, पुलिस को बटोरने पड़े शव के हिस्से

Share it:

डूंगरपुर.
डूंगरपुर-खेरवाड़ा मार्ग पर देवल गामड़ी मोड़ के समीप रविवार को ट्रोले की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार प्रौढ़ की दर्दनाक मौत हो गई। उसका पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया।

पिता-पुत्र खेरवाड़ा क्षेत्र के छाणी गांव से देवल में एक विवाह समारोह में मामेरा लेकर जा रहे थे। हादसे में प्रौढ़ के शरीर के चिथड़े सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना उस वक्त हुई जब जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष का काफिला मोतली मोड़ पहुंचा ही था।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के घरों से चटाई लाकर अंगों को समेट कर अस्पताल भिजवाया।

पुलिस के अनुसार छाणी निवासी शांतिलाल (56) पुत्र कुराजी भाटिया और उसका पुत्र विक्की मोटरसाइकिल पर देवल आ रहे थे। गामड़ी मोड़ के समीप पीछे बैठे शांतिलाल का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह नीचे गिर गए। इस बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने शांतिलाल को कुचल दिया।

शरीर का गर्दन से नीचे का हिस्सा सड़क से पिचक गया। इस बीच वहां से गुजर रहे सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार एवं दल ने नजाकत भांप तत्काल आसपास के मकान से चटाई मंगवाकर शव के अंगों को एकत्र कराकर अस्पताल पहुंचाया। घायल विक्की का उपचार जारी है।

जानकारी मिलते ही देवल से परिजन भी डूंगरपुर पहुंचे तथा खुशी का माहौल गम में बदल गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया। ट्रोला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Share it:

Dungarpur

Rajsthan patrika

Post A Comment:

0 comments: