मोदी ने जो कहा, उस पर अमल किया: बिल गेट्स; क्लीन इंडिया कैम्पेन की तारीफ

Share it:

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने नरेंद्र मोदी के क्लीन इंडिया कैम्पेन की तारीफ की है। बिल ने कहा है, "करीब 3 साल पहले इंडियन पीएम मोदी ने पब्लिक हेल्थ पर एक साहसिक कमेंट किया था, जिसके बारे में मैंने एक इलेक्टेड ऑफिशियल से सुना था, उस बयान का आज भी बड़ा असर है। मैंने किसी दूसरे नेशनल लीडर को एक सेंसिटिव टॉपिक पर इतना खुलकर बोलते कभी नहीं सुना। मोदी ने जो कहा था, उस पर अमल किया।" इंडिपेंडेंस डे पर मोदी की पहली स्पीच का जिक्र किया...
- बिल गेट्स ने "इंडिया इज विनिंग इट्स वॉर ऑन ह्यूमन वेस्ट" टाइटल से एक ब्लॉग लिखा है, उसी में उन्होंने ये बातें कही हैं। बिल ने अपने ब्लॉग में भारत के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर मोदी की पहली स्पीच का जिक्र किया है।
- बिल ने लिखा है, "मोदी ने कहा था कि हम 21वीं सदी में रह रहे हैं, क्या हमें कभी इस बात को लेकर तकलीफ महसूस हुई कि हमारी माताएं और बहनें खुले में शौच करने को मजबूर हैं? गांव की गरीब महिलाएं रात के अंधेरे का इंतजार करती हैं ताकि वे शौच के लिए जा सकें, क्या हम अपनी मां और बहनों की गरिमा के लिए टॉयलेट्स का अरेंजमेंट्स नहीं कर सकते हैं?"
- "अच्छी बात ये है कि मोदी ने जो कहा, उस पर अमल भी किया। स्पीच के 2 महीने बाद ही उन्होंने क्लीन इंडिया कैम्पेन लॉन्च किया। इसके तहत पूरे देश में 75 लाख टॉयलेट्स बनाए गए हैं और 2019 तक भारत में खुले में शौच को खत्म कर दिया जाएगा। इस कैम्पेन में यह भी तय किया गया है कि कोई भी वेस्ट (कचरा) खुले में नहीं फेंका जाएगा। क्लीन इंडिया में प्रॉब्लम से निपटने के सरल तरीके हैं।"
मोदी की कोशिशों के अच्छे नतीजे आ रहे हैं
- बिल ने लिखा है, "मैंने हाल ही में भारत का दौरा किया था, इस दौरान मैंने इस अद्भुत पहल का एक वीडियो भी बनाया। पीएम मोदी की इन कोशिशों के अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। 2014 में जब कैम्पेन शुरू हुआ था, उस समय सिर्फ 42% भारतीयों की प्रॉपर सैनिटेशन (proper sanitation) तक पहुंच थी। आज 63% लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। 2 अक्टूबर 2019 महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक इस काम को खत्म करने के लिए सरकार के पास एक बड़ी योजना है। ऑफिशियल्स को पता है कि कौन-से राज्य सही ट्रैक पर हैं और कौन पीछे हैं।"
- "सफाई की प्रॉब्लम को हल करके हर साल हजारों जिंदगी बचाई जा सकती है। इससे लड़कियां स्कूलों की ओर अट्रैक्ट होंगी और भारत की इकोनॉमी मजबूत होगी। सफाई की स्थिति को बेहतर बनाने पर हमारे फाउंडेशन का खास जोर है और हम भारत सरकार के साथ मिलकर इसके लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं।"

Share it:

Dainik Bhaskar

India

Post A Comment:

0 comments: