नई दिल्ली: बीती रात आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर बना. कोहली की टीम बेंगलुरु सिर्फ 49 रनों पर सिमट गई. इतना ही नहीं इस पारी में कोई भी बल्लेबाज दहाई अंको तक नहीं पहुंच सका. कोलकाता ने बेंगलुरु को आसानी से 82 रन से हरा दिया. कोलकाता से मिले 132 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु के तीन बल्लेबाज मिलकर 15 रन ही जोड़ सके. इसके बाद तो पूरी टीम ने पवेलियन वापस लौटने के लिए जैसे लाइन ही लगा दी.
केदार जाधव, मनदीप और बिन्नी सस्ते में ढेर हो गए. बेंगलुरु की पूरी टीम 49 रनों पर ढेर हो गई. 10 साल के IPL के इतिहास का ये सबसे छोटा स्कोर है. इसी के साथ कोलकाता ने बेंगलुरु को 82 रन से हरा दिया. इस हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि ये हार उनको काफी चुभ रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर और सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बेंगलुरु के नाम दर्ज हो गया है.
बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया. विराट बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हुए. गेल 7 रन और डिविलियर्स 8 रन पर ढेर हो गए. बेंगलुरु को सात मैचों में ये पांचवीं हार मिली है और इसी के साथ विराट की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. बेंगलुरु को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 7 में से 6 मैच जीतने हैं. अगर बेंगलुरु की टीम अब एक भी मैच हारती है तो टीम आईपीएल से लगभग बाहर हो जाएगी.
कोहली बोले- जतया दुख
कोहली ने कहा, ‘‘हमारा सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन. इससे सचमुच दुख होता है. हमें लगा था कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर लेंगे. लेकिन हमारी बल्लेबाजी बदतर रही. मैं इस समय और कुछ नहीं कह सकता. यह बहुत बुरा था. यह स्वीकार्य नहीं है.’’
और गंभीर खुश नज़र आए
गंभीर केकेआर के गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से बेहद खुश नज़र आए. उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाज़ी अटैक की जमकर तारीफ भी की.
गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस जीत का श्रेय गेंदबाजी आक्रमण को जाता है विशेषकर नाथन कूल्टर नील और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी को. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादा टीमों के पास हमारे जैसा तेज गेंदबाजी आक्रमण नहीं है, हमारे पास तीन गेंदबाज ऐसे हैं जो 140 से उपर गेंदबाजी कर सकते हैं.’’
गंभीर ने कहा, ‘‘हमारी योजना कारगर रही. गेंदबाजी विभाग काफी पेशेवर रहा, मैंने गेंदबाजी आक्रमण में आज जितना शानदार प्रदर्शन नहीं देखा. गेंदबाजों के लिये योजना यही थी कि रफ्तार का इस्तेमाल करके दुनिया को अपनी काबिलियत दिखा दो.’’
उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही और उन्हें 170 रन का स्कोर बनाना चाहिए था.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही. हमें बल्लेबाजी पर काम करना होगा. अगर हमें टूर्नामेंट जीतना है तो आपको सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए.’’


Post A Comment:
0 comments: