शोभायात्रा में गूंजे वीर हनुमान के जयकारे, महाआरती में उमड़े श्रद्धालु

Share it:

भगवानहनुमानजी को लड्डूअन का भोग लगाया, महाआरती उतारी और रातभर भजन-कीर्तन पर श्रद्धालु नाचते रहे। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-पाठ, आरती हुई। आंक के पत्तों, फूल से हनुमानजी की आंगी की गई। हवन में नारियल, घी का होम हुआ। 

सुंदरकांड पाठ, श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। शाम को अनुष्ठानों की पूर्णाहुति की गई। महाआरती में भक्तों का रैला उमड़ पड़ा और प्रसाद लिया। मंदिरों में रात को जागरण के दौरान मंडलियों ने भजन-कीर्तन किए। 

फतेहहनुमानजी को 51 किलो मोदकों का भोग, संगीतमय सुंदरकांड: फतेहगढ़ीस्थित फतेह हनुमानजी मंदिर का आकर्षक आंगी के दर्शनों के लिए शहर के लोग उमड़े। सुबह में भगवान को तेल सिंदूर से अभिषेक किया। आचार्य संजय पंडया के सानिध्य में ध्वजा परिवर्तन के बाद हवन अनुष्ठान हुए। दोपहर बाद संगीतमय सुंदरकांड से पूरा शहर से गूंजने लगा। शाम के समय महाआरती में बच्चे से लेकर बूढ़े तक शामिल हुए। 51 किलो मोदकों का भोग लगाया और प्रसाद बांटा। 

श्रीखेड़ापतिहनुमानजी को धराया भोग: गेपसागरपाल श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर में सुबह से अनुष्ठान शुरू हो गए। श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पंडित भालचंद्र रावल की ओर से गणेश पूजन, मातृका पूजन, हनुमानजी पूजन, नवगृह रुद्र पूजन शाम को नारियल होम में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। श्रीहनुमानजी को आंक पत्तों और चांदी की मनमोहक आंगी सजाई गई। 

हनुमानजीका अभिषेक 

शहरके नया महादेव मंदिर परिसर में फतेहपुरा हनुमान मंदिर में भगवान हनुमानजी का तेलाभिषेक किया गया। पंडित ने नवग्रह पूजन, अखंड रामायण पाठ किए। अखंड रामायण पाठ किया। ध्वज परिवर्तन, हनुमानजी का षोडशोपचार, मारुति यज्ञ विशेष शृंगार हुआ। 

यहांभी रहा भक्तों का मेला: शास्त्रीकॉलोनी हनुमानजी मंदिर, नवाडेरा हनुमान मंदिर, भंडारिया हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर हनुमान चालीसा के पाठ हुए। शहर के हनुमंत पोल हनुमानजी मंदिर, राजाजी की छतरी जगदीश मंदिर परिसर हनुमान मंदिर में आंगी कर पूजा-अनुष्ठान हुए। 

पाड़वामें हिंदू युवा संगठन ने निकाली शोभायात्रा 

पाड़वा. क्षेत्रके ओड़, पादरा, पाड़वा और कराड़ा गांवों में हनुमान जयंती पर विविध आयोजन हुए। कराड़ा के कराडिया हनुमान मंदिर में अखंड़ रामायण परायण पाठ करने के बाद शाम को महाआरती और महाप्रसाद हुआ। यहां दिनभर कराड़ा सहित आसपास के गांवों के दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। पाड़वा में हिंदू युवा संगठन द्वारा वरद पीठ पाडवीया हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई। आयोजन स्थल पर फलाहारी चिवड़ा और प्रसाद के रूप में बुंदी बांटी गई। शाम को डीजे की धुन पर बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी के वेशधरे झांकी तैयार की गई। 

सामलिया.नयागांवमें वीर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती को लेकर युवा मित्र मंडल द्वारा ने फलहार और ठंड़ा पेय श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। 

पुनाली.वागड़के प्रसिद्ध मांडवीया हनुमान मंदिर हडमतिया में मंगलवार को अनुष्ठान हुए। दर्शन के लिए लंबी कतार थी। हनुमानजी की प्रतिमा को विशेष चौला चढ़ाया गया था। मंदिर परिसर में भी सजावट की गई। भक्तों ने दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रीफल, अगरबत्ती, प्रसाद चढ़ाया। मंदिर कमेटी की ओर से हवन किया गया। पंडित लक्ष्मण नाथ ने पूजा की। 

बिछीवाड़ा.हनुमानजयंती पर गांवों मे श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली। पावडिय़ा हनुमान मंदिर पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ रही। सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। समाज सेवी मगन गमेती नरेश कुमार ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। 

ओड़ाबड़ा गांव से शोभायात्रा निकाली गई। जो हानिया पुल, वेदावाड़ा, कनबा, बालदिया होते हुए पावडिय़ा हनुमान मंदिर पहुंची। नगीन कलाल, लक्ष्मण पटेल ने प्रसाद का वितरण किया। 

कनबा.हनुमानजयंती पर गांव में पुलिस चौकी से वेदावाडा, अंबावाडी, पटेल बस्ती बसस्टैंड नीलकंठ महादेव मंदिर से होते हुए कलश यात्रा निकाली गई। करीब दो किमी. की शोभायात्रा मे सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया। शाम को महाप्रसाद महाआरती का आयोजन हुआ। भक्त मगन गर्ग ने हाथ मे ध्वजा लेकर मंदिर पर चढ़ाई। 

सागवाड़ा.शहरके साथ गांवों में हनुमान जयंती को लेकर मंगलवार को दर्शनार्थियों की खासी भीड़ लगी रही। पुनर्वास कॉलोनी स्थित मड़कोला हनुमान मंदिर, पेट्रोल पंप के पास स्थित हनुमान मंदिर और गमलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। 

हनुमानजी की प्रतिमा की मनोहारी आंगी करने के साथ मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। मंदिरों में दिनभर विविध अनुष्ठानों का दौर चलता रहा। भक्तों ने मंदिरों में पहुंच कर सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक और राम स्तुती के पाठ सहित भजन-कीर्तन किए। 

मानस मंडल की ओर से उपाध्यक्ष हरीश सुथार, कुणाल शर्मा,जुगलकिशोर सोनी,धार्मिक पांचाल, कमलेश रावल, नितिन पंचाल, अनिल यादव, उमेश कलाल, ओमप्रकाश सुथार, भूमित सुथार,दशरथ खटीक सहित सदस्यों ने पेट्रोल पंप के पास स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में शरबत वितरण किया। वहीं देर शाम को भजन-कीर्तन सुंदरकांड पाठ किया गया। मावीता हनुमान मंदिर में प्रतिमा की आकर्षक आंगी की गई। 

इधर, युवा मित्र मंडल नयागांव द्वारा गांव के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई। मंडल संरक्षक राजेश पंड्या ने बताया कि भामाशाहों द्वारा दर्शनार्थियों के लिए शरबत और फलहारी चिवड़े की व्यवस्था की गई थी। उधर, टामटिया के मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा पर लोकेंद्र पंड्या की ओर से आकर्षक आंगी की गई थी। 

पाड़वा. हिंदू युवा संगठन की शोभायात्रा में बच्चों द्वारा सजाई गई झांकी। 

डूंगरपुर। शहर के खेडापति हनुमान मंदिर में आरती गाते भक्तजन। 

डूंगरपुर। हडमतिया हनुमान मंदिर में 56 भोग के साथ भगवान की आंगी का स्वरूप। 

सागवाड़ा. टामटिया में हनुमानजी की प्रतिमा पर की गई आंगी। 

बिछीवाड़ा. कनबा में हनुमान जयंती पर कलश यात्रा मे भाग लेते भक्तजन। 

डूंगरपुर। फतेहगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु। 

डूंगरपुर। शहर के हडमतिया हनुमान मंदिर में आरती के समय मौजूद श्रद्धालु।

और पढ़ें 
Share it:

Dainik Bhaskar

sagwara

Post A Comment:

0 comments: