सागवाड़ा में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर लोगों का हंगामा

Share it:

शहरके गर्ग मोहल्ले में अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर सोमवार शाम को करीब घंटेभर तक जमकर हंगामा हुआ। दुकान की साइड बनी चारदीवारी क्षतिग्रस्त कर दी गई। शराब की दुकान के अंदर ईंटें फेंक कर आक्रोश जताया गया। इस पर अंदर बैठा व्यक्ति दुकान बंद किए बगैर ही वहां से भाग छूटा। 

गुस्साए लोग यहां तक भी नहीं रुके। इंदिरा कॉलोनी से शहर की तरफ आने वाले रोड को ईंटें रखकर जाम कर दिया। साथ ही इसके पास संचालित एक होटल में अवैध काराबोर चलने की बात कहते हुए उसके भी शीशे वगैरह तोड़ दिए। गत 5 अप्रैल को इसी दुकान और होटल को बंद कराने के लिए ज्ञापन दिया गया था। 

जानकारी मिलने पर सीआई गोविंदसिंह राजपुरोहित, एसआई नेपालसिंह चौहान जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और समझाइश करने लगे, लेकिन लोग आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। काफी समझाइश के बाद भी लोगों के नहीं मानने पर सूचना देने पर आबकारी विभाग के सीआई सतीश कुमार और अविनाश कुमार मौके पर आए। उनके सामने लोगों ने घनी आबादी वाली बस्ती में सरकारी शराब की दुकान को बंद कराने की मांग रखी। इस पर अधिकारियों ने दुकान को अस्थाई तौर पर बंद करने की बात कही तो लोगों ने इसे हमेशा के लिए ही बंद कर देने की बात कही। 

इस पर अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार से बात कर दुकान में से सामान हटा लेने को कह दिया, तब कहीं जाकर लोग शांत हुए। देर शाम को आबकारी विभाग और पुलिस की मौजूदगी में दुकान खाली कर दी गई। 

यहथा मामला : गतबुधवार को गर्ग मोहल्ला और इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन देकर बताया था कि इंदिरा कॉलोनी से बाजार में आने के लिए कम दूरी के मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान खुली है, जबकि इसके पास निजी अस्पताल और स्कूल संचालित होने के साथ ही कब्रिस्तान स्थित है। इसी मोहल्ले में एक होटल में अनैतिक कारोबार चलाया जा रहा है। ज्ञापन देकर अंग्रेजी शराब की दुकान और होटल को जल्द से जल्द से बंद कराने की मांग की गई थी। 

सागवाड़ा. शराब की दुकान के सामने जमा हुई भीड़ को हटाती पुलिस। 

सागवाड़ा. गर्ग मोहल्ले में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर सोमवार को आक्रोश जताते लोग। 

और पढ़ें 
Share it:

Dainik Bhaskar

sagwara

Post A Comment:

0 comments: