SI, कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली भर्ती, अब 2 जुलाई तक करें आवेदन

Share it:

SI, कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली भर्ती, अब 2 जुलाई तक करें आवेदन


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग में हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. HSSC इस वैकेंसी के जरिए पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी. हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियम बदलने के बाद पुलिस विभाग के विभिन्न यूनिट के रिक्त 7110 पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि पहले आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 4 जून 2018 निर्धारित की गई थी. लेकिन जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया था उनके लिए हरियाणा सरकार ने अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है, इच्छुक अभ्यर्थी अब 02 जुलाई 2018 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर अप्लाई कर सकते हैं.10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का इससे अच्छा मौका जल्द नहीं मिलेगा. अब इंटरव्यू देने की भी जरुरत नहीं.
ये भी पढ़ें-RRB: रेलवे में ग्रुप-D के 4 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई
पद का नाम
पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर
रिक्त पदों की कुल संख्या
Haryana SSC ने कुल 7110 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
कांस्टेबल के पदों का विवरण
पुरुष उम्मीदवार के लिए– 5000 सीट (General- 2300 seat, SC- 900, BCA-700, BCB- 400, ESM-GEN- 350, ESM-SC- 100, ESM-BCA- 100, ESM-BCB: 150)
हरियाणा राज्य भारतीय रिजर्व बटालियन (India Reserve Battalions) में पुरुष सिपाही के लिए 500 रिक्त पदों पर भर्तियां होगी.
महिला कांस्टेबल उम्मीदवार के लिए – 1147 सीट
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / शिक्षा बोर्ड से 10वीं, 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए और हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए.
शारीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदवार (Constable) : General, Height- 170 Cm
Chest: 83 cm (normal), 87 cm (expanded)
Reserved: Height- 168 cm, Chest: 81 cm (normal), 85 cm (expanded)
महिला उम्मीदवार (Constable) Height: 158 cm (156 cm for Reserved)
सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों का विवरण
पुरुष SI उम्मीदवार के लिए 400 सीट निर्धारित हैं.
महिला SI उम्मीदवार के लिए रिक्त पदों की संख्या 63 है.
सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है इसके साथ ही हिन्दी / संस्कृत विषयों का ज्ञान होना चाहिए.
SI पदों के लिए शारीरिक योग्यता कांस्टेबल के सामान ही है जिसकी जानकारी पहले दी गयी है.
आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.
वेतनमान (pay-Scale)
कांस्टेबल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए की सैलरी मिलेगी.
सब इंस्पेक्टर के लिए 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉगिन कर अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
उम्मीदवार 20 जून से 02 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


Share it:

UC News

Post A Comment:

0 comments: