3300 calls made in 90 days, the observers of the military officer were riding on the Major || 90 दिन में किए 3300 कॉल, सैन्य अफसर की बीवी को लेकर मेजर पर सवार था ऐसा जुनून

Share it:

3300 calls made in 90 days, the observers of the military officer were riding on the Major


90 दिन में किए 3300 कॉल, सैन्य अफसर की बीवी को लेकर मेजर पर सवार था ऐसा जुनून

पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

राजधानी दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के हत्याकांड में सोमवार को एक नया खुलासा हुआ है। इसके अनुसार आरोपी मेजर निखिल हांडा ने पिछले तीन माह में शैलजा को करीब 3300 बार फोन किया था। उधर, पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। निखिल को शैलजा की हत्या के आरोप में रविवार को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार शादीशुदा निखिल के अंदर शैलजा के लिए इस कदर जुनून सवार था कि वह उसे हद से ज्यादा फोन कॉल करने लगा था। पुलिस ने शैलजा के मोबाइल का कुछ महीने का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकलवाया जिसमें कुल 3800 कॉल या मैसेज मिले। इनमें से 3300 केवल निखिल के फोन से आए थे।



कार से सबूत मिटाने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि निखिल की कार से काफी सबूत बरामद हुए हैं। जिस समय उसने शैलजा को चाकू मारा, उससे काफी सारा खून कार में गिरा। आरोपी कार लेकर मेरठ पहुंचा। रास्ते में एक टॉवेल से कार से खून साफ करने का प्रयास भी किया। पुलिस ने वह टॉवेल भी बरामद कर लिया है।


दीमापुर में हुई थी दोस्ती :

मेजर निखिल दिल्ली के साकेत का रहने वाला है। उसके पिता नेवी में अफसर हैं। इस वक्त निखिल की तैनाती नगालैंड के दीमापुर में है। दो महीने पहले तक मेजर अमित द्विवेदी और उनकी पत्नी शैलजा द्विवेदी भी दीमापुर में थे। निखित हांडा और मेजर अमित अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से दीमापुर में ही निखिल और शैलजा की भी दोस्ती हो गई।


शादी की कर रहा था जिद:

निखिल 2 जून को दीमापुर से छुट्टी लेकर दिल्ली आया और माइग्रेन का इलाज कराने के बहाने आर्मी बेस अस्पताल जाने लगा, क्योंकि वहां शैलजा पैर की फिजियोथेरेपी कराने आती थीं। निखिल ने अपने बेटे को भी इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया। वह शैलजा से शादी करने की जिद कर रहा था। जब शैलजा ने मना किया तो उसने हत्या कर दी। वारदात को हादसे का रूप देने के लिए निखिल ने शैलजा का मुंह कार से कुचल दिया था।


मिसेज इंडिया अर्थ कॉम्पिटीशन में पार्टीसिपेट किया था :

शैलजा द्विवेदी हाउस वाइफ होने के साथ ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़ी थीं। वह अमृतसर की रहने वाली थीं और शादी से पहले गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में लेक्चरर थीं। शादी के बाद मॉडलिंग की तरफ उनका झुकाव हुआ और मिसेज इंडिया अर्थ कॉम्पिटीशन में पार्टीसिपेट किया। मिसेस इंडिया अर्थ वेबसाइट पर दी गई शैलजा की प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक, जियोग्राफी में मास्टर्स और टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में बैचलर किया था। इसके साथ ही वे कैच एंड केयर नाम के एनजीओ से भी जुड़ी रहीं। इसके तहत वे जरूरतमंद गरीब बच्चों को खाली वक्त में पढ़ाती थीं।

A new revelation has been made on Monday in the murder of Seljja, wife of Major Amit Dwivedi, in the capital. According to this, the accused, Major Nikhil Handa, had called Shailaja about 3300 times in the last three months. On the other hand, after the hearing in Patiala House court, the court sent the accused to police custody for 4 days. Nikhil was arrested from Meerut on Sunday for his alleged involvement in the murder of Selja.

According to the police, the marriage was so passionate about Selja inside Nikhil that she was calling him more than the phone number. Police brought out a few months call detail record (CDR) of Selja mobile, in which a total of 3800 calls or messages were found. Of these, only 3300 came from Nikhil's phone.

Attempt to remove evidence from the car
Police said that enough evidence has been recovered from Nikhil's car. At the time when he knocked Selja, a lot of blood fell into the car. Meerut with the accused car reached. On the way, a towel also tried to clean the blood from the car. The police has also recovered the towel.

Friendship was held in Dimapur:
Major Nikhil is a resident of Saket in Delhi. Her father is an officer in Navy. Right now, Nikhil's deployment in Nagaland is in Dimapur. Two months ago Major Amit Dwivedi and his wife Shelaja Dwivedi were also in Dimapur. Ninda Handa and Major Amit are good friends. For this reason, Nikhil and Selja were also friends in Dimapur.

Jidd was doing the marriage:
Nikhil came to Delhi on 2 June after taking leave from Dimapur and came to the army base hospital on the pretext of getting treatment for migraine, because there used to be the physiotherapy of Selja Foot. Nikhil also admitted his son to the base hospital for treatment. She was insisting on marrying Selja When Selja refused, she killed him. Nikhil had crushed Selja's car with the car to make the incident look like an accident.

Mrs. India had partyshipped in the India Earth Computation:

Sheljah Dwivedi House was also associated with glamor world with being a wife. He was a resident of Amritsar and was a lecturer at Gurunanak Dev University before marriage. After the marriage, he leaned toward modeling and secured the party in the Misses India Earth Competition. According to Selja's profile given on the Miss India Earth website, she did Bachelor in Amtek, Geography in Geography and Tour and Travel Management in Urban Planning. Along with that, he was also associated with the NGO named Catch & Care. Under this, he taught the needy poor children in free time.


Share it:

Dainik Bhaskar

Post A Comment:

0 comments: