झुंझुनूं की सुलताना और चनाना पुलिस चौकी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, महरमपुर के ग्रामीणों ने एक संदिग्ध चोर को पकड़ा है, जिसे वे पुलिस के हवाले करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस है कि इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही. जानकारी के मुताबिक 27 जून को मरमपुर के मंदिर और क्यामसर की दुकान में चोरी हुई थी. इस चोरी का शक क्यामसर गांव के एक संदिग्ध और आदतन चोर राकेश उर्फ पोपला पर है. आरोपी युवक पोपला को गांव के लोग पकड़ तो लिया, लेकिन पिछले करीब दो घंटों से वे पुलिस का इंतजार कर रहे हैं और पुलिस ना तो आ रही है और ना ही उसे पकड़ रही है. पुलिस की इस कार्यशैली से ग्रामीणों में गुस्सा है. आपको बता दें कि संदिग्ध आरोपी युवा पहले भी तीन-चार बार चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2VakLL0
http://bit.ly/2rPPnEm

Post A Comment:
0 comments: