बीकानेर रेंज के आईजी डॉ. बीएल मीणा ने कहा है कि अपराधों पर अंकुश तभी संभव हो पाएगा जब हम बीट कांस्टेबल व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे. श्रीगंगानगर में अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा व संपर्क सभा को संबोधित करते हुए आई जी मीणा ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से बीट कांस्टेबल मजबूत और सचेत रहें. साथ ही नशे पर अंकुश लगाने को उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिसिंग के साथ-साथ यहां के भौगोलिक परिदृश्य के लिए फिलहाल वे नए हैं. इसलिए अभी उनका प्राथमिक फोकस इलाके के अंदर आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो इस पर ध्यान रखना है. साथ ही साथ राज्य सरकारों के निर्देशों के मुताबिक रेंज में पुलिसिंग को मजबूत बनाए जाने पर उनका विशेष जोर रहेगा. इसके अलावा संगठित अपराधों पर भी नियंत्रण पाने के लिए जिले की पुलिस को काफी मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2PZuqAt
http://bit.ly/2rPPnEm

Post A Comment:
0 comments: