http://bit.ly/2T7emyw

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में रविवार को भोर होने तक महलों का चैक में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में रैवास जोधपुर के कवि व साहित्यकार डा. आईदान सिंह भाटी को लोककवि मोहन मंडेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया. उनका सभी अतिथियों ने सम्मान करते हुए मानपत्र भेंट किया. पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा, एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा भी मौजूद रहे. कवि सम्मेलन में डा. कीर्ति काले, अशोक भाटी उज्जेन, डा. कैलाश मंडेला, पदम अलबेला हाथरस, मीठू मिठास चैन्नई, अशोक चारण जयपुर, देशबंधु दाधीच बूंदी, राजकुमार बादल, दीपक पारीक व दिनेश बंटी, सत्येंद्र मंडेला शाहपुरा ने भी काव्य पाठ किया. पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा ने भी महाराणा प्रताप पर काव्य रचना प्रस्तुत की. मुख्य अतिथि मेघवाल ने शाहपुरा में 22 सालों से आयोजित कवि सम्मेलन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2CwFIbY
http://bit.ly/2rPPnEm
Post A Comment:
0 comments: