http://bit.ly/2T8zvIQ

झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के घोड़ीवारा बालाजी मंदिर के बाहर सर्द रात ؓऔर 6.3 डिग्री सेल्सियस तापमान में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है. रात को करीब दो बजे मंदिर के चौकीदार को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. उसने बाहर आकर देखा तो मंदिर के बाहर बनी प्याऊ के पास एक बच्ची दो कंबलों में लिपटी रो रही थी. चौकीदार ने इसकी सूचना मुकुंदगढ़ पुलिस को दी. लेकिन पुलिस करीब एक से डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद मंदिर तथा पास पड़ोस के लोग खुद ही बच्ची को लेकर मुकुंदगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां से बच्ची को उसकी हालत गंभीर देख 108 एंबुलेंस के जरिए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर किया गया. इसी दौरान पुलिस भी पहुंची और अपनी छानबीन की. फिलहाल बच्ची झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Cxx7FL
http://bit.ly/2rPPnEm
Post A Comment:
0 comments: