http://bit.ly/2BUCcGN
अस्थमा रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 'बेरोक जिन्दगी' यात्रा की शुरुआत हुई. यह यात्रा 28 जनवरी तक जारी रहेगी और लोगों को अस्थमा के बारे में जागरूक करेगी. एलर्जी एण्ड चेस्ट स्पेशियलिस्ट डॉ वीरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर इस यात्रा पर वैन को रवाना किया. डॉ सिंह ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार अस्थमा रोग के सौ मरीजों में से करीब पचास मरीज ऐसे होते हैं जो अपने रोग को छिपाते हैं और इसे बताने में उन्हें संकोच होता है. जिसका दुष्परिणाम यह होता है कि मरीज का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है और वह असाध्य रोग से ग्रसित होकर जीवन जीने को मजबूर हो जाता है. डॉ सिंह ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, क्रिकेटर इयान बॉथम, धावक पीटी उषा को भी अस्थमा था, लेकिन उन्होंने संकोच करने के बजाय इसे उजागर किया और इलाज लेकर अब स्वस्थ्य व सफल जीवन जी रहे हैं. अस्थमा दमा का ही एक प्रकार है, जो कि सीओपीडी से अलग है और एलर्जी के चलते यह रोग होता है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2R2JBy4
http://bit.ly/2rPPnEm
Navigation
Post A Comment:
0 comments: