https://ift.tt/DCF2NE1
धरोहर: पाली जिले का जवाई बांध राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है, जिसका निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह ने वर्ष 1903 की विनाशकारी बाढ़ के बाद करवाया. 1946 में निर्माण शुरू होकर 1957 में पूरा हुए इस बांध ने तीन जिलों पाली, सिरोही और जालोर की जीवनरेखा के रूप में खुद को स्थापित किया. 900 गांवों की प्यास बुझाने के साथ यह किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध कराता है. 3.5 किमी लंबा और 61 मीटर ऊंचा यह बांध 20वीं सदी की इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण माना जाता है.
from राजस्थान News in Hindi, राजस्थान Latest News, राजस्थान News https://ift.tt/U5zufh3
https://ift.tt/Zrw086j
Navigation

Post A Comment:
0 comments: