https://ift.tt/ZhE40AX
राजस्थान वेदर अपडेट: उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने राजस्थान में कड़ाके की सर्दी बढ़ा दी है. शेखावाटी में तापमान 2°C से नीचे पहुंच गया और पाला जमने से फसलों पर असर पड़ रहा है. राज्य के 15 से अधिक शहर सिंगल डिजिट तापमान में दर्ज हुए. सबसे कम तापमान फतेहपुर में 2.3°C रहा। वहीं, AQI के हालात भी चिंताजनक रहे. भीलवाड़ा में 374 और चित्तौड़गढ़ में 340 रहा. आने वाले दिनों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से न्यूनतम तापमान में 2-3°C बढ़ोतरी के आसार हैं, जिससे शीतलहर में थोड़ी राहत मिल सकती है.
from राजस्थान News in Hindi, राजस्थान Latest News, राजस्थान News https://ift.tt/7mkgAV4
https://ift.tt/4O3XLrY
Navigation

Post A Comment:
0 comments: