कानपुर में रूरा के पास ट्रेन हादसा : सियालदह-अजमेर एक्स.(12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत

Share it:

कानपुर: कानपुर के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ है. अजमेर-सियालदह एक्स. के 15 डब्बे पटरी से उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार  दो डिब्बे नहर में गिर गए हैं. पता चला है कि यह हादसा सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ. यह ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी.

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद का कहना कहा कि ट्रेन की शयनयान श्रेणी के 13 और सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दो लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 43 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है. पटरी से उतरे डिब्बों से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. घायल यात्रियों में से 33 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 10 लोगों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है.


बता दें कि रूरा स्टेशन कानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रेलवे के पीआरओ अनिल सेक्सेना ने बताया कि दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं. इससे पहले मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना था कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है

एनडीटीवी से कानपुर देहात के एसपी ने सुबह एनडीटीवी को बताया था कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. और घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है. अभी तक 30 घायलों को अस्पताल में भेजा गया. उनका कहना है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है.

एनडीटीवी संवाददाता कमाल खान ने जानकारी दी है कि कानपुर देहात जिले में यह हादसा हुआ है. ट्रेन की छठे नंबर के डिब्बे से 20वे नंबर के डिब्बे तक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद अब तक 25-30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. ट्रेन नं. 12987 है.

ट्रेन हादसे के बाद कानपुर और टुंडला से मेडिकल ट्रेन रवाना की गई है. ताकि बाकी लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.
जानकारी यह भी मिली है कि हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग खुद ही बचाव कार्य के लिए पहुंच गए थे. बाद में जिला प्रशासन के लोग भी पहुंचे.

हादसे की जगह कानपुर और इटावा के बीच की है इसलिए कानपुर और इटावा पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है.रुट फिलहाल बंद है. बता दें कि देश में यह रूट रेलवे के सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है. इस वजह से बाकी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

जानकारी यह भी मिली है कि सुबह के समय काफी कोहरा था. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वह इस प्रकार हैं.
कानपुर - 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद - 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला - 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ - 0571-2404056, 2404055

इस हादसे से करीब एक महीने पहले 20 नवंबर को कानपुर देहात जिले में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.


और पढ़ें
Share it:

India

एनडीटीवी खबर

Post A Comment:

0 comments: